Wednesday, September 2, 2020

Youtube Thumbnail को केसे बनाये.

                        Youtube Thumbnail क्या हे ओर उसे केसे बनाये

                  Hello दोस्तों कई ऐसे Work हे.जो हम Internet के जरिये करते हे.जेसे की Youtube Work,Blogging Work,Etc.जब हम Youtube Work,या Blogging करते हे तब हम हमारी Work की पर्सनालिटी Best दिखाने के लिये हमे एक Image बनानी पडती हे.जेसे की Youtube की Video बनाके हम जब Publish करते हे तो उसके उपर हम एक Thumbnail लगाते हे.Thumbnail हम इस लिये बनाते हे की ज्यादा से ज्यादा Visitor हमारी Thumbnail देख के Attractive हो जाये ओर हमारी Video को ज्यादा से ज्यादा देखे इस लिये हम Thumbnail बनाते हे.

                  Thumbnail बनाने का Main Reson हे की Visitor Impress हो जाये.इस लिये Thumbnail बनाने के लिये हम Apps का Use ज्यादा करते हे.आजकल कई Youtuber ओर Blogger Thumbnail बनाने के लिये ज्यादा से ज्यादा Pixle Lab Apps Use करते हे ओर अपनी Video मे Thumbnail बनाके लगाते हे ओर अपनी Video का View बढाते हे.Thumbnail से ज्यादा से ज्यादा Subscriber भी बढाते हे. तो दोस्तो आपको मे आज इस Post मे Pixle Lab Apps केसे Use करते हे वो इस Post बताने जा रहा हु तो ऐ Post ध्यान से पढे. 

                 पहेले आप अपने मोबाइल से Pixle Lab Apps को Downloade कर ले.

1 पहले आप Pixle Lab को Open करे.

2 Thimble Size Selection

           Pixle Lab Open हो जाने के बाद पहले आप Thimble Size Selection करले.उसके लिये आपको पह्ले Right Side Top Corner मे जाकर 3 डॉट को Touch करे और उसके बाद 5 Number का Option सिलेक्ट करे जो Image Size लिखा हे. अब आप उसमे जा के Custom के सामने वाला Arrow का Button Press करे और Youtube Thumbnail पे जा के Touch करे.ऐ करते ही Youtube Thumbnail की Size Display हो जायेगी अब आप Ok पर Touch करते ही Size Select हो जायेगी. जो आप Thumbnail मे Use करते हो. तो इस तरह Youtube Thimble Size Selection कर सकते हो.

3 Text

       Pixle Lab मे Thimble पर Text लिखने के लिये आपको Left Side मे जाकर + वाले Option पे Touch करे तो आप के सामने कई Option दिखाय देगे जेसे की Text,Current Date,Sticker,Shapes,From Gallery,Draw आदि Option दिखाय देगे उस मे से आप Text पे Touch करते हो तो आप के Screen मे New Text लिखा हुवा आएगा जब आप उसमे दो बार Touch करोगे तो आप उसमे कुछ नया Type कर के Add कर सकते हो.उसमे आप Text को छोटा और बडा करने के लिये Text के किसी भी Corner को पकड के Drag करने से हो सक ता हे.और जब आप Text के उपर Touch कर के Right,Left Up,Down करके किसी भी Corner या Middle मे ले जा सकते हो.आप उसे जहा चाहे set कर सकते हो.तो Text का Use हम Thumbnail बनाने के लिये इस तरह हम करते हे.

4 Styles

        Styles मे आप जो भी Thumbnail के लिये Text लिखते हो उसको अलग अलग Type की Text Style देने के लिये होता हे.उसके लिये हम को लिखी हुई Text के उपर Touch करके आप को A वाले आर्टिकल पे जाकर Touch करना हे.उसके बाद Styles Option मे Touch करके दिखे हुए Styles पे Touch करे. ऐ करते ही आपके सामने कई ऐसी Styles आ जायेगी उसमे से आप जो चाहे Choose कर सकते हो.

5 Edit

        Edit वाले Option को Use करने के लिये आपको पहले Text पे Touch करना हे. उसके बाद A आर्टिकल वाले Option पे जाकर आप Edit मे जाये और आप Text मे कुछ नया Add कर सकते हो और कोई आर्टिकल निकाल भी सकते हो.

6 Delete

         Delete वाले Option का Use आप Text या Screen पे कुछ भी आपने Sticker,Photos,Drawing किया हो वो आप उसमे Touch करके A आर्टिकल वाले Option मे जाकर आप Delete पे Touch करते हो.तो Touch किया हुवा Photo,Text,Stick,Drawing वो सब Delete हो जाता हे.   

7 Colour

         Colour वाले Option को Use करने के लिये आपको पहेले लिखी हुई Text के उपर Touch करके उसके बाद आपको निचे A Articale पे Touch करे और उसके बाद आपको Colour वाले Option को Touch करे. ऐ करते ही आपको Colour के बटन दिखाय देगा उस मे से आप जो चाहे वो Colour सिलेक्ट करके Choose कर सकते हो.और उसका रिजल्ट आपको Screen पे Show करता हे.तो इसी तरह आप Text को Colourful बना सकते हो.

8 Style

             Style वाले Option का Use आप किसी भी Text को Bold,Italic,और Text के निचे UnderLine करने के लिये Use होता हे.उसके लिये आपको Screen पे जप Text लिखी हे. उस पे Touch करके निचे A आर्टिकल को Touch करे ऐ Touch करते ही आपकी सामने निचे दूसरा Option Open हो जायेगा. Open हो जाने के बाद B Style पे Touch करे .उस के बाद आप Text को Bold के लिये B पे Touch करे और Italic के लिये आप Italic पे Touch करे तो Touch करते ही आपके सामने Result Show करेगा. उसको Conform करने के लिये आप Tick मार्क के उपर Tick करे. ऐसे ही आप किसी भी Text की Style बदल सकते हो.

9 Background

                Background वाले Option का Use आप किसी भी लिखी हुई Text के पीछे Background Colour Change करने के लिये होता हे. उसके लिये आप को पहेले Text पे Touch करे और उसको Touch करने के बाद आप A Artical पे Touch करे. ऐ करते ही आप के सामने दूसरा कई Option Show करेगा. उसमे से आप Background वाला Option पे Touch करे. ऐ करने के बाद Enabled वाला Option पे Touch करे ऐ करते ही आप के सामने Colour का Option Show होगा. उसमे से आप जो चाहे वो Colour Choose कर सकते हो. ऐ  करने के बाद Tick मार्क पे Touch कर दे. तो आपके सामने Screen पे Image Show हो जायेगी.ऐसे ही आप Text के पीछे Background  का Use कर सकते हो.  

10 Front

                 Front वाले Option का Use आप किसी भी लिखी हुई Text को अलग अलग Front मे करने के लिये होता हे.उस के लिये आप को पहले Display पर लिखी हुई Text को Touch करके निचे A Article पे Touch करे और उसके बाद आर्टिकल के उपर की Line मे जाकर Front वाले Option पे जाकर Touch करे.ऐ करते ही आप के सामने कई ऐसे Text मिल जायेगी उस मे आप जो चाहे वो सिलेक्ट कर के आप लिखी हुई Text का Front बदल सकते हो.

11 Sticker

                    Pixel Lab मे आप Sticker का Use Thumbnail को Atractive बनाने के लिये किया जाता हे. उसका Use करने के लिये आप को पहले A Article के Side वाले बटन पे जाकर Touch करना हे. उसमे  Touch करते ही आप की Screen पर एक Square दिखाय देगा.अब आप निचे Sticker Choose करके आप सिलेक्ट कर सकते हो.और Display पर लगा सकते हो तो इसी तरह Thumbnail पर Sticker भी लगा सकते हो.

12 Import

                   Import का Use आप कोई भी Thumbnail पर या कोई भी Photo Add कर के Screen पर Drag कर के लगा सकते हे.इस से Thumbnail बहतर दिखाय देता हे तो उसके लिये पहले आप को A आर्टिकल के Right Side वाले Option पर Touch करे तो आप के Screen पर दूसरा Option Show होगा. अब आप Import पे Touch करके कोई भी Photo या Logo Choose करके सिलेक्ट कर सकते हो और उस Photo या Logo को Thumbnail मे Use कर सकते हो. 

                अब आप को मे बताऊंगा के Thumbnail के पुरे Photo मे पीछे का Background केसे Change होता हे. Background का Use आप किसी भी Thumbnail के पीछे Image बदल ने के लिये होता हे. उसके लिये A आर्टिकल के Right Side मे जाके Third वाले Option मे जाकर उस पे Touch करे ऐ करते ही आप के सामने Display के निचे एक दूसरा लाइन Show होगा. उस मे Colour,Image Size,Image,From Gallery,From Camera.

1 Colour

                  अब आप Colour मे जाके Click करो गे तो दूसरा Option Show होगा. उसमे आप अपने हिसाब से Colour Choose करके Tick मार्क पे Touch कर दे. ऐ करते ही Background का Colour Change हो जायेगा.

2 Image Size

                  इस Option का Use करके आप अपने Thumbnail का Size,Square,Custom,Profile Picture,Youtube Channel Banner,Youtube Thumbmail,Facebook CoverArt,Google Plus Cover Photo,Twitter Header Size जेसी Size Select करके आप Thumbnail बना सकते हो.

3 Image

                   इस Option का Use आप Thumbnail के पीछे का Background Colourful Image बनाने के लिये होता हे. उसमे आप मनचाही Image Select करके Background मे रख सकते हो. इस Option का Use करने से आप का Thumbnail Solid कलर से भी बहुत Attractive दिखाय देगा. ऐ Option नये Youtuber के लिये बहुत अच्छा Option हे. तो ऐ Option इसी तरह हम Use करते हे.

4 From Gallery

                   इस Option Use करके आप अपना कोई भी Photo Select करके उस को Thumbnail के जेसा Use करके उस पे कोई भी आर्टिकल लिख के आप Thumbnail बना सकते हो.    

5 From Camera

                    इस Option का Use आप अपना या कोई भी Photo Capture करके तुरंत Thumbnail की Size सिलेक्ट करके Use कर सकते हो और उसमे आप Text लिख के Thumbnail बना सकते हो.

                       इसी तरह आप अपने Channel की विडियो के लिये अच्छा Thumbnail Creat कर सकते हे. ऐ हो जाने के बाद आप को Photo Save करना होता हे और वही Project को आप दुबारा Editing करना हो तो आप उस Project के Option मे Save करना होता हे. उस के लिये आपको Pixel Lab के उपर जाके जो + वाला Option हे उसके Right मे जो Option हे उस पे Touch करे ऐ करते ही आप को दो Option Show करेगा उसमे आप Thumbnail को Save As Image Touch करके Save कर सकते हो और Thumbnail को दुबारा Editing के लिये आप को Save As Project पर Touch करना हे. ऐसे ही Touch करते ही Project Save हो जायेगा और उस मे आप जब चाहे Changes कर सकते हो.

                       दोस्तो मेरा ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा.ऐसी मे उमीद रखता हु. तो ब्लॉग को पूरा पढे और अपने Friends को Share करे.  

 

 

No comments:

Post a Comment

CNC मशीन मे Grooving Operation Programme केसे बनाये.

            CNC मशीन मे Grooving Operation क्या हे Hello दोस्तो CNC मशीन मे Grooving एक ऐसा ऑपरेशन हे जो Shaft के उपर किया जाता हे क्योकि ...