Monday, July 20, 2020

CNC Machine मे Manual Operating Switch का use केसे करे.

            CNC  MACHINE मे MANUAL OPERATING SWITCH का इस्तेमाल केसे करे.


MACHINE ON

CNC मशीन 3 फेज से चलता हे. मशीन मे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम होनेसे मशीन को डायरेक्ट इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई देनेसे ज्यादा वोल्टेज के कारण से मशीन को नुकसान हो सकता हे. इसे लिये CNC मशीन मे स्टेबलाइजर के साथ कनेक्ट किया होता हे. मशीन ON करने के लिये पहले main स्विच ON करने के बाद stabilizer ON करके Panel Board मे Main स्विच Push करने से Display Screen मे मशीन Controllar Touch screen मे आ के Active होता हे तब मशीन On हुवा हे ऐसा समजना.

MACHINE  OFF

मशीन बंध करने से पहले Panel Board मे दी हुई Emergency Stop की Switch Push कीजिये.

Emergency Switch Push करने से Machine की System Off होती हे. उसके बाद Display को Off करने के लिये मशीन ऑफ Switch Push कीजिये.

EMERGENCY STOP

CNC मशीन मे Programme का code पता नहीं होता या पहेला Job बनते टाइम मे Tool कोन सी Position मे जायेगा वो पता न हो तब ऑपरेशन टाइम मे मशीन Accident करे या Chuck के low Pressure के कारण Job बहार निकल जाता हे ऐसे Case मे EMERGENCY STOP Switch Push करने से Accident रोक सकते हे.

मशीन ON Switch Push करने के बाद Display Screen मे EMERGENCY STOP Press ऐसा Alarm Massage आता हे. वो Alarm Massage को निकल ने के लिये EMERGENCY STOP Press Switch को बताये हुवे डायरेक्शन हिसाब से Soft Hand से ON करेगे उसके बाद मशीन On हो जायेगा.

CYCLE START

CNC programme के हिसाब से मशीन को Auto Mode मे रखके Job को Automatic चलाने के लिये CYCLE START Switch Push करने से CYCLE START की Switch On होगी तब Switch की लाइट भी On होगी. तब Job Programme  के हिसाब से आटोमेटिक चलेगा.Programme के last block मे M30 Code मशीन जब read करेगा तब CYCLE START की Switch off हो जायेगी. उसके बाद job को Foot Switch की हेल्प से बहार निकाल के दुबारा नया job लगाके CYCLE START Button Push करने से नया job बना सकेगे.

CYCLE STOP

Job को Automatic बनाते हे तब CYCLE START Button Push करने के बाद चालू Operation के टाइम मे Programme को रोकने के लिये CYCLE STOP Button Push करने से Programme वही Block पे रक जायेगा.

SPINDLE ON

CNC मशीन मे मशीन की System को On करने के बाद Conventional मशीन के जेसे SPINDLE ON Switch Push करने से Spindle On नहीं कर सकते.

MDI Mode मे Spindle का Direction और Spindle के RPM के data Input किया होगा तभी मशीन मे SPINDLE ON Switch द्वारा SPINDLE ON होगा. Runing Operation टाइम मे कोई भी चिप्स या Job को Finishing Check करने के लिये या कोई भी Problem के लिये Spindle Stop करना हो तो वही Block से ही Programme चलाने के लिये SPINDLE ON Switch Push करने से SPINDLE ON होगा.

SINGLE BLOCK

CNC मशीन मे Programme बनाने के बाद First Job मे Single Block Push करके उसे चलाना होता हे. Single Block Push करने से Switch की लाइट भी on हो जाती हे. Single Block मे One By One Block read करने के लिये block के बाद CYCLE START Button Push करना पडता हे. ऐसा करने से block मे कोई भी data rong टाइपिंग किया गया हो तो Accident  होते हुवे रोका जा सकता हे.

SPINDLE OFF

CNC मशीन मे Runing Operation टाइम मे Spindle को कोई भी Problem के कारण बंध करना हो तो SPINDLE OFF Switch Push करने से SPINDLE OFF हो जायेगा.  

COOLANT ON / OFF

CNC मशीन की System मे Data द्वारा M08 Code OR M07 Code Type करने से Coolant On होगा. Direct Coolant की Motor On करनी हो तो Data Typeing किये बिना Coolant Switch Push करने से COOLANT ON होगा. Tool का Setting करते हे तब Tool Turret मे Clamping करने के बाद Turret मे दी हुए Coolant की Nozzle को Set करने के लिये Nozzle मे से Coolant जब तक Tool के Cutting Point पे आये नहीं तब तक Coolant को on/off करके Setting करने के टाइम पे Manully Operating Switch COOLANT ON /OFF Use होता हे.

EXTERNAL CHUCKING

Ext Chucking का मतलब हे की जब Job को पकडके Job बनाना हो OR Job का Clamping टाइम पे Job पे Pressure रखना हो तो मशीन की Ext Chucking Switch Push कीजिये.

INTERNAL CHUCKING

CNC मशीन मे Job का Internal Diameter को पकडके Job बनाना हो तो Internal Chucking Switch On कीजिये तब Chuck का Pressure उपर की तरफ Pressure देता हे.

FEED HOLD

Feed का मतलब हे Tool को machining Operation टाइम पे दी जाने वाली गति.Operation टाइम पे Tool को रोकने के लिये FEED HOLD Switch Push करने से Feed को Hold कर सकते हे. तब Turret मे लगा हुवा Tool की Feed Stop हो जाती हे.

FEED ON

Feed को Hold किया हो ओर उसके बाद फिरसे Machining करना हो तब Feed On Switch Push करने से Tool की Feed दुबारा उसकी Feed मे Cutting करेगी.

QUILL IN

Tail Stock के Spindle को अंदर ले जाने के लिये FOOT SWITCH बिना भी QUILL IN Switch Push करने से QUILL अंदर जायेगा.

QUILL OUT

Tail Stock के Spindle को बहार निकाल ने के लिये मतलब के Pressure Check करने के लिये QUILL OUT SWITCH Push करने से Tail Stock का Spindle बहार आयेगा.

DRY RUN

Chuck मे Job लगाये बिना जो मशीन मे DRY RUN  System दी हो वही मशीन मे Programme check करने के लिये Auto Mode मे मशीन को रखके DRY RUN ON करके CYCLE START SWITCH Push करने से Chuck चालू हुये बिना Tool Programme Path के हिसाब से चलेगा.

BLOCK DELETE

Programme मे कोई Job बनाने के टाइम पे Programme का कोई Operation निकाल देना हो या तो Block को Delete किये बिना जिस  Block मशीन को read न करना हो वही Block के start point पे keyboard मे दी हुए END OF BLOCK EKY मे दी हुए Slace (/) Mark Block के Start point से End Point मे Insert करके Panel Board मे block delete switch on करने से Programme दो slace block वालेblock को read नहीं करेगा.

 TURRET INDEX

Cnc मशीन मे एक से ज्यादा Tool लगता हे.Job के ऑपरेशन मे job के Setting समये Turret को Turret का Cleamping करना पडता हे.मशीन की सिस्टम मे Jog Mode के साथ TURRET INDEX Switch का Setting किया हुवा होता हे. मशीन मे जब Turret को Index करना हो तो Jog Mode मे मशीन मे रखके Turret Index Switch Push करने से TURRET INDEX  क्लॉक वाइज डायरेक्शन मे work करेगा.मशीन सिस्टम के हिसाब से कोई मशीन मे दो type की स्विच दी हुई होती हे.1) Turret Clock Wise 2) Turret Counter Clock Wise. ऐसे मशीन मे जो भी डायरेक्शन मे turret को करना हो वही डायरेक्शन मे आप use कर सकते हो.

CHIP CONVEYOR FORWARD

CNC मशीन मे Job के Machining टाइम पे निकलने वाली Cutting Chips को मशीन मे Mass Production दोरांत मशीन की Try मे भर न जाये उसके लिये मशीन सिस्टम साथ CHIPS CONVEYOR PROGRAMMABLE लगा हुवा होता हे. जो Chips conveyor की Motor को runing Programme के दोरांत चलाना हो तो Programme के पहेले Block मे type करने से Programme M Code read करके Chips Conveyor Chips Motor को Forward डायरेक्शन मे चलाएगा मतलब के machining टाइम पे निकलने वाली chips को Conveyor बहार निकालेगा.

CHIP CONVEYOR REVERSE

CNC मशीन मे Job के Setting दोरांत Turret मे Tool लगाते समय or Tool की Insert घिस गयी हो तब Insert के Point को Change करते समय या Tool Holder का Screw or Insert अपने हाथ मे से गिरके Chip Conveyor मे गिरती हे तब CHIP CONVEYOR REVERSE की Switch Push करने से CHIP CONVEYOR वापस आता हे. उस के बाद Chip Conveyor stop की Switch Push करने से Insert का Screw ,Insert या Job को मशीन के Conveyor मे से बहार निकाल सकते हे.     

FEED CONTROLLER

यह स्विच Regular Switch type की होती हे.CNC मशीन मे TOOL को एक मिनिट मे cutting करने की स्पीड को FEED कहते हे.Runing ऑपरेशन टाइम पे Tool की Speed को कम या ज्यादा करने के लिये FEED CONTROLLER SWITCH का इस्तेमाल होता हे. जब हम Job को बनाते हे तब FEED  CONTROLLER SWITCH and SPINDLE CONTROLLER SWITCH दोनो 100% पे रखना चाहिए.

AXIS SELECT SWITCH

           

CNC मशीन मे Manually Turret को Sliding कराने के लिये Axis Switch का इस्तेमाल होता हे.

CNC मशीन मे दो Axis होती हे.

1.X – Axis

2.Z – Axis

X Axis को हम DIAMETER And Z Axis को हम Lenght कहते हे.

SPINDLE CONTROLLER ऐ स्विच Regulater स्विच type की होती हे एस स्विच का use Runing ऑपरेशन मे Cutting स्पीड को नोटिस करते हुवे Spindle की Speed कम या ज्यादा करने के लिये इस स्विच का इसतेमाल होता हे.

CNC मशीन मे RPM search करने का FORMULA

RPM :  Cutting Speed X 1000 / X D 


इसे पढिये : CNC Lathe Machine Programme Method & CNC Offset setting kase kare.


             

             

 

 

 


No comments:

Post a Comment

CNC मशीन मे Grooving Operation Programme केसे बनाये.

            CNC मशीन मे Grooving Operation क्या हे Hello दोस्तो CNC मशीन मे Grooving एक ऐसा ऑपरेशन हे जो Shaft के उपर किया जाता हे क्योकि ...